अल्मोडा: जिले में 13वीं सिख बटालियन में सेना की तरफ से पहली बार पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं व आश्रितों के स्टेशन आर्डर, ईसीएच, पेंशन, सीडीएस, कैन्टीन सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए शिविर लगाया गया। जिसमें अल्मोडा, बागेश्वर सहित विभिन्न जगहों से 4 हजार से अधिक पूर्व सैनिक वीरांगनाओं ने शिविर का लाभ उठाया। इस दौरान कर्नल आरके भण्डारी ने बताया कि, रानीखेत में पूर्व सैनिकों का स्टेशन आर्डर की कार्यवाही प्रतिदिन की जाती है, लेकिन अल्मोडा व बागेश्वर क्षेत्र के पूर्व सैनिकों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है। ऐसे में इस क्षेत्र के पूर्व सैनिकों की सुविधा के लिए शिविर का आयोजन किया गया।