नई दिल्ली: महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के लिए राज्यपाल की सिफारिश को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद अब इसे राष्ट्रपति से भी मंजूरी की मुहर लग चुकी है। अब महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है।
राज्यपाल द्वारा पहले बीजेपी, फिर शिवसेना और आखिर में एनसीपी को सरकार बनाने का न्योता दिया गया था। तीनों ही पार्टियां सरकार बनाने का दावा नहीं पेश कर पाईं, जिसके बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है।