देहरादून: उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है इस दौरान कैबिनेट मंत्री एवं प्रवक्ता मदन कौशिक ने जानकारी दी कि बैठक में आए 13 प्रस्ताव में से 10 प्रस्तावों पर मुहर लगी है जबकि 3 फैसलो पर अगली बैठक में चर्चा होगी
इन प्रस्तावों पर लगी मुहर-
- मसूरी विकास प्राधिकरण में 78 पदों को मंजूरी
- विधिक सेवा प्राधिकरण में आंशिक संशोधन
- उत्तराखंड निःशुल्क अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियमावली में संशोधन
- कक्षा 5 और 8 में फेल होने पर लगी मुहर
- उच्च शिक्षा में हरिद्वार यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी रुड़की को विश्वविद्यालय को मंजूरी
- राज्य विश्व विद्यालय विधेकय 2020 के अध्यन के लिए कैबिनेट की सब कमेटी का गठन
- उत्तर प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद अधिनयम 1995 में आंशिक संशोधन
- उत्तर प्रदेश की जगह उत्तराखंड किया गया नाम
- उच्च शिक्षा मंत्री होंगे उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष
- नैनीताल में MHT फैक्ट्री जो बन्द हो गयी है जिन विभागों की भूमि पर कम्पनी बनी थी उन विभागों को भूमि वापिस की गई
- बची भूमि का nbcc ने निकाला मूल्य
- 72 करोड़ में बची भूमि खरीदेगी राज्य सरकार
- निजी पट्टे की भूमि पर खनिज करने को किया गया सरलीकरण के
- निजी पट्टे के खनन पर सरकार की जगह डीएम को मिला खनन की स्वीकृति देने का अधिकार
- कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में इको सेंसेटिव जोन को लेकर कैबिनेट में आया विषय अगली कैबिनेट में होगी इस मुद्दे पर चर्चा
- विधानसभा का बजट सत्र 3 मार्च से 6 फरवरी तक गैरसैंण में कराने पर कैबिनेट की मुहर