मसूरी: मसूरी के विधयक गणेश जोशी ने सीएए को लेकर मसूरी में प्रेस वार्ता की । जिसमें उन्होंने जनता को सीएए की जानकारी दी । कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने साफ कहा है कि यह नागरिकता देने वाला कानून है । उन्होंने कहा ये कानून हमारे उन अल्पसंख्यक लोगों के लिए है जो बंगला देश पाकिस्तान अफगानिस्तान में पारसी हिन्दू सिख इसाई उन लोगों के लिए है जिनको वंहा प्रतांडित किया है । उन्होंने कहा नागरिकता संशोधन कानून से किसी को भी कोई हानी नहीं पहुंचेगी । वंही विधायक जोशी ने ये भी कहा कि उत्तराखण्ड में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है और उत्तराखण्ड जैसे प्रदेश में ऐसा सम्भव भी नहीं है ।
You May Also Like
दवा खरीद घोटाले और फर्जी गूल निर्माण में होगी कार्रवाई, विभागीय जांच व दोषी कर्मचारियों से धनराशि वसूली की जाए – मुख्यमंत्री
admin
Comments Off on दवा खरीद घोटाले और फर्जी गूल निर्माण में होगी कार्रवाई, विभागीय जांच व दोषी कर्मचारियों से धनराशि वसूली की जाए – मुख्यमंत्री