हरिद्वार: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में भीम आर्मी ने हरिद्वार के ज्वालापुर में विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें अनुसूचित जाति और मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग शामिल हुए। आईजी रेंज अजय रौतेला के नेतृत्व में पुलिस बल ने मोर्चा संभालते हुए भीड़ को नियंत्रित किया।
जुलूस की शक्ल में भीड़ मध्य हरिद्वार की ओर रवाना होने पर पुलिस ने कुछ दूरी पर ही उन्हें रोक दिया। जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर कार्यक्रम का समापन कर दिया गया।
मिश्रित आबादी वाला इलाका होने के चलते ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र आधी रात से ही छावनी में तब्दील कर दिया गया था। भीम आर्मी के कार्यकर्ता सुबह 10 बजे से जटवाड़ा पुल पर जमा होने लगे। उनकी तैयारी थी कि मध्य हरिद्वार के रानीपुर मोड़ पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया जाएगा, लेकिन पुलिस ने उन्हें कार्यक्रम स्थल के आसपास रोकने की पूरी तैयारी की थी।