लखनऊ/पटना: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से रिक्त हुई गोरखपुर और फूलपुर संसदीय सीटों पर उपचुनाव में बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी है। इन दोनों सीटों पर सपा ने जीत हासिल की है। वहीँ बिहार में सांसद तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद खाली हुई अररिया लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल ने जीत दर्ज की।
आपको बता दें कि गोरखपुर में बीजेपी के उपेंद्र दत्त शुक्ल को सपा के प्रवीण निषाद ने 21,961 मत और फूलपुर में बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल को सपा के नागेंद्र पटेल ने 59,613 मतों से हराया। वहीं अररिया सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार सरफराज आलम ने 61,988 मतों से जीत हासिल की है।