बुरहान वानी की दूसरी बरसी पर रोकी गई अमरनाथ यात्रा, हाई अलर्ट पर सेना

Please Share

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर प्रशासन ने आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की दूसरी बरसी पर अमरनाथ यात्रा को एक दिन के लिए रोक दिया है। बता दें कि जम्मू कश्मीर में अलगाववादियों द्वारा रविवार को बंद का ऐलान किया गया है। साथ ही कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगा दी गई है।

बुरहान वानी की दूसरी बरसी पर रोकी गई अमरनाथ यात्रा, हाई अलर्ट पर सेना 2 Hello Uttarakhand News »

वहीं जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने यात्रा को रोका है। इसमें करीब 1000 की संख्या में अमरनाथ यात्रियों को कठुआ में रोका गया है,  और  करीब 15,000 से ज्यादा यात्रियों को जम्मू, उधमपुर और रामबान जिले में रोका गया है। जानकारी के मुताबिक आतंकी बुरहान की बरसी पर आतंकी हमले से बचने के लिए जम्मू कश्मीर में श्रीनगर नेशनल हाईवे के 300 किलोमीटर के इलाके में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दें कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में 8 जुलाई 2016 को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने त्राल के रहने वाले वानी को मार गिराया था। उसकी मौत के बाद घाटी में बड़े पैमाने पर हिंसक प्रदर्शन हुए और लंबे समय तक कर्फ्यू लगा रहा था।

You May Also Like