दून बार एसोसिएशन चुनाव में बंपर वोटिंग, रात तक आ सकते है परिणाम

Please Share

देहरादून : प्रदेश की सबसे बड़ी दून बार एसोसिएशन चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान हुए। 11 पदों पर 34 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई। डाले गए वोट को गिनती शुरू हो गयी है। देर रात तक परिणाम घोषित होने की संभावना है।
दून बार एसोसिएशन चुनाव में बंपर वोटिंग, रात तक आ सकते है परिणाम 2 Hello Uttarakhand News »मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे से मतदान शुरू हो गया है, जो अपराह्न साढ़े चार बजे तक चली। मौजूदा अध्यक्ष राजीव शर्मा बंटू को लेकर उठे विवाद के बीच यह चुनाव हो रहा है। हालांकि पहले ही चुनाव अधिकारी ने साफ कर दिया था कि इसका कोई असर चुनाव पर नहीं पड़ेगा और अध्यक्ष पद पर राजीव शर्मा बंटू के साथ ही बाकी तीन प्रत्याशियों के लिए अधिवक्ता वोट करेंगे। बार चुनाव अधिकारी एलबी गुरुंग ने बताया कि बार भवन में 16 बूथ बनाये गये थे। गुरुंग ने बताया कि बार काउंसिल के 2903 मतदाताओं में से लगभग 2187 मतदातों ने अपने वोट का इस्तेमाल किया।

You May Also Like

Leave a Reply