देहरादून : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर देश भर में सुबह से बम-बम भोले के स्वर गूंज रहे हैं। भगवान शिव के दर्शन के लिये सभी शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। मंगलवार सुबह से ही राजधानी दून के सभी शिव मंदिरों में लोगों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है। मंदिरों में शिवालयों को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया हैं।
भक्तगण उपवास रखकर और मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना कर भगवान शिव की आराधना कर रहे हैं। देशभर में लाखों श्रद्धालु महाशिवरात्रि मना रहे हैं। माना जाता है कि आज ही के दिन भगवान शिव व देवी पार्वती का विवाह हुआ था।
वहीं, देहरादून के सभी मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है। जबकि टपकेश्वर मंदिर में इस बार बुजुर्गों और दिव्यांगों को लिफ्ट के माध्यम से मंदिर तक पहुंचाने का भी प्रबंध है। मंदिरों के बाहर तरह-तरह के बाजर भी सज चुके हैं।