देहरादून: पर्यटक स्थल मसूरी रोड पर अवैध रूप से खुले सभी ढाबे बंद करने की कवायद प्रशासन ने शुरू कर दी है। इसके लिए प्रशासन ने कुठाल गेट से मसूरी तक करीब 182 पॉइंट चिन्हित कर दिए हैं।
गौरतलब है कि मसूरी रोड पर जगह-जगह मैगी पॉइंट्स, ढाबे, चाय के खोके अवैध रूप से खुले हैं। इन ढाबों ने रोड को ही पार्किंग बना रखी है। जिस कारण ये पिछले कई समय से ट्रैफिक जाम का एक कारण बने हुए हैं। विशेष रूप से इनके कारण पर्यटन सीजन में पर्यटकों की आमद बढ़ने से ट्रैफिक जाम की समस्या अधिक बनी रहती है। इस समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने अब कमर कस ली है और बिना अनुमति खुले सभी ढाबों के खिलाफ अभियान की तैयारी में जुड़ गया है।