देहरादून: बुजुर्गो से ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, फिल्मी अंदाज में करता था ठगी

Please Share
देहरादून: बुजुर्गो के साथ ठगी करने वाले शातिर को पुलिस ने धर दबोचा है। मामले के अनुसार, शिकायतकर्ता वृद्ध महिला माया सिंह पत्नी स्व0 हरस्वरुप, निवासी-849 इन्द्रानगर थाना बसंत विहार, देहरादून द्वारा चौकी इन्द्रानगर पर लिखित तहरीर दी गयी कि 03 नवंबर को दोपहर करीब 12 बजे सुविधा मार्केट के पास दो युवको, जो सफेद स्कूटी पर थे और उक्त स्कूटी पर यूपी15 नंबर की प्लेट लगी थी, ने मुझे अपनी बातों मे उलझा कर विश्वास में लेते हुये मुझे एक बन्द दुकान के पास ले गए। मेरे हाथों की दो सोने की चूडियां, उनका साईज बडा करने की बात कहते हुये ले लिए और मौके से फरार हो गये।
इसी तरह 11 नवंबर को वरिष्ठ नागरिक जेपी जैन निवासी-309 चमनविहार, निरंजनपुर, थाना पटेलनगर देहरादून द्वारा चौकी इन्द्रानगर पर शिकायत दर्ज करायी कि, GMS रोड पर दो लडको द्वारा उनकी स्कूटी का पीछा कर उन्हें आवाज लगाते हुये रोक लिया और मुझसे अपनी जान पहचान निकालते हुये कहा कि मैं आपके आशीर्वाद से धनवान व्यक्ति बन गया हूँ और अपनी दुकान के मुहुर्त मे आंमत्रित करते हुए मुझे एक गिफ्ट के रुप मे मोबाईल देने की बात कहते हुये मुझसे हाथ मिलाया। इस दौरान मेरे हाथ में पहनी सोने की अँगूठी देखते हुये उन्होंने मुझसे कहा कि मैं इसे आपको बडी बनाकर दूंगा, आप मेरे साथ-साथ आ जाओ। में उनके पीछे-पीछे जाने लगा तो वह अपनी स्कूटी भगाकर फरार हो गये।
बुजुर्ग नागरिकों के साथ हुई उपरोक्त दोनो घटनाओ के सफल अनावरण हेतु एक टीम गठित की गयी। टीम द्वारा किये गये अपने प्रयासो के फलस्वरुप पुलिस को जानकारी प्राप्त हुयी की उक्त घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्तगण शातिर किस्म के ठग है, जो मेरठ के थाना इंचोली क्षेत्र के रहने वाले हैं। वह प्रत्येक शनिवार को अपनी स्कूटी ज्यूपिटर संख्या- यूपी 15सीयू-0768 से देहरादून आते है और पूर्व में भी विभिन्न तिथियो पर कोतवाली क्षेत्र के होटल शिवा पैलेस मे करीब 7-8 बार आकर रुके थे, जहां पर इनके द्वारा अपनी फोटो व आईडी देते हुये कमरा किराये पर लिया गया। होटल छोडने के बाद दोपहर के समय घटना कर सांय के समय वह अपने कपडे बदलकर सीधे मेरठ चले जाते थे। जिस पर एक पुलिस टीम को जनपद मेरठ रवाना किया गया। जिनके द्वारा अभियुक्त गणो का पीछा करते हुये सटीक सूचना के आधार पर मेरठ क्षेत्र से मुख्य अभियुक्त मो0 वसीम पुत्र ईस्माइल निवासी- घासमण्डी कस्बा-लाबडा थाना-इंचोली, मेरठ, उ0प्र0 को स्कूटी JUPITER संख्या- UP15CU-0768 के साथ गिरफ्तार करते हुये, उसके कब्जे से पूर्व की घटनाओ में धोखाधडी से प्राप्त किये सोने के कंगन व अगूंठी बरामद की गई। मौके पर अभियुक्त से पूछताछ के पश्चात उसके द्वारा बताए सह अभियुक्त मो0 अमान पुत्र सलाउद्दीन निवासी-ग्राम चोपला, कस्बा-लाबडा, थाना-इंचोली, मेरठ उ0प्र0 के घर पर पुलिस द्वारा दबिश दी तो घर से फरार होना पाया गया, जिसकी गिरफ्तारी हेतु एक टीम पुन: रवाना की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- मो0 वसीम पुत्र ईस्माइल निवासी-घासमण्डी, कस्बा-लाबडा, थाना-इंचोली, मेरठ, उ0प्र0, उम्र-29 वर्ष।
वांछित अभियुक्त
1-मो0 अमान पुत्र सलाउद्दीन, निवासी-ग्राम चोपला, कस्बा-लाबडा, थाना-इंचोली, मेरठ उ0प्र0।
बरामदगी
1- एक सोने का कंगन सम्बन्धित मु0अ0स0-149/19, थाना -बसन्त विहार, देहरादून।
2- एक सोने की अंगूठी सम्बन्धित मु0अ0स0-150/19 थाना-बसन्त विहार देहरादून।
3- घटना में प्रयुक्त स्कूटी JUPITER संख्या-UP15CU-0768
पूछताछ का विवरण
पूछताछ में अभियुक्त वसीम द्वारा बताया गया कि वह पांचवी तक ही पढा लिखा है, पढाई छूटने के बाद वह फेरी लगाने का काम करने के लिये दिल्ली चला गया था। दिल्ली मे बुजुर्ग नागरिको के साथ हो रही ठगी की घटना व अखबारों से अभियुक्तों द्वारा अपराध करने के तरीके की जानकारी हो जाने पर उसके द्वारा भी ऐसे अपराध कर जल्द पैसा कमाने के बारे में सोचा गया। वापस मेरठ लौटकर उसने, अपने पडौसी मो0 अमान पुत्र सलाउद्दीन निवासी-ग्राम चोपला कस्बा-लाबडा थाना-इंचोली मेरठ उ0प्र0 को ठगी करने के संबंध में बताते हुये अपने साथ सम्मिलित होने हेतु कहा तो उसके द्वारा बताया कि मेरी रिश्तेदारी देहरादून मे है, जहां पर काफी रिटार्यड व बुजुर्ग लोग रहते हैं, जिन्हे आसानी से ठगी का शिकार बनाया जा सकता है। प्रत्येक शनिवार को वसीम व अमान JUPITER SCOOTY UP15-CU 0768 सफेद रंग से देहरादून आकर होटल शिवा पैलेस मे रुकते थे, अगले दिन दोपहर तक बुजुर्गो की तलाश में घूमते थे, जैसे ही उन्हे कोई बुजुर्ग अकेले में सोने की अंगूठी व कंगन पहने दिखते थे, उनके पास जाकर पांव छूते हुये उनसे पुरानी जान-पहचान निकालने का प्रयास करते हुये उन्हे कहते की उनके आशीर्वाद से वह बडा आदमी बन गया है तथा उसके द्वारा अपना मोबाईल का कारोबार शुरु किया हैं, और वह उक्त बुजुर्ग व्यक्ति से अपनी दुकान का मुहुर्त करवाना चाहता है। गिफ्ट के तौर पर उन्हें मोबाईल देने की बाते कहकर अपनी बातों में उलझा लेते है तथा उनके द्वारा पहनी गयी अंगूठी अथवा कंगन को बड़ा करने की बाते कहकर उनसे उक्त अंगूठी अथवा कंगन को प्राप्त कर मौके से फरार हो जाते थे तथा मेरठ पहुंचकर बुजुर्ग व्यक्तियों से ठगी कर प्राप्त की गई ज्वेलरी को आपस में बांट लेते हैं।
आपराधिक इतिहास
अभियुक्त गणो के द्वारा स्कूटी में घूमघूमकर विभिन्न जनपदों में बुजुर्गे के साथ ठगी की घटना की गयी है। जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैं। थाना बसंत विहार पर इनके विरुद्ध निम्न अभियोग पंजीकृत हैं।
1-मु0अ0स0- 149/19 धारा- 406/420/120B IPC
2-मु0अ0स0- 150/19 धारा- 406/420/120B IPC
पुलिस टीम
1- शेखर चन्द्र सुयाल, क्षेत्राधिकारी नगर
2- नत्थी लाल उनियाल, थानाध्यक्ष बसन्त विहार
3- व0उ0नि0 नवनीत सिंह भण्डारी
4- उ0नि0 सुनील नेगी
5- उ0नि0 पंकज महिपाल
6- कानि0 शादाब अली
7- कानि0 राजीव कुमार
8- कानि0 प्रमोद SOG

You May Also Like