देहरादून: थाना प्रेमनगर में शिकायतकर्ता दिलशाद पुत्र वशीर निवासी ग्राम व पोस्ट ढकरानी देहरादून द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि मेरे पिता भूमि खाता सं0 -226 मौजा ढकरानी तहसील विकासनगर के मालिक थे। मेरे पिता की मुलाकात वर्ष 2002 मे एक बलविन्दर जीत स्याल से हुई। जिसमें बलविन्दर के द्वारा बताया गया कि मै तुम्हे ढकरानी की भूमि की जगह ईस्ट होपटाउन मे भूमि दिलवाऊगा। बलविंदर जीत स्याल द्वारा मेरे पिता की ढकरानी स्थित भूमि को ईस्ट होपटाउन की भूमि खाता सं0 2496 से विनिमय करने के लिये मुकदमा परगनाधिकारी विकासनगर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। 16 जून 2003 द्वारा आदेश पारित कर उक्त भूमि का विनिमय कर दिया गया। जिसमें मेरे पिता भूमि खाता सं0 2496 मौजा ईस्ट होप टाउन का मालिका स्वामी हो गया। जिसका उल्लेख खाता खतौनी मे भी दर्ज है।
शिकायतकर्ता ने कहा कि, मेरे पिता से बलविन्दर जीत स्याल ने भूमि खाता सं0 2496 स्थित मौजा ईस्ट होप टाउन का एक मुख्तारेआम बलजीत पुत्र मंगल सिह के हक मे पंजीकृत करा दिया गया। मेरे पिता से मौजा खाता खसरा सं0 893 भूमि विक्रय करने के अधिकार बलजीत को दे दिये गये। बलविदर जीत स्याल ने उक्त मुख्तारेआम बलजीत के उक्त भूमि खाता सं0 2496 स्थित मौजा ईस्ट होप टाउन विक्रय पत्र 6 सितम्बर 2003 के माध्यम से ज्योत्सना शर्मा को विक्रय कर दी गयी। ज्योत्सना शर्मा ने तत्पश्चात उक्त भूमि पर प्लाटिग कर अन्य 10-15 लोगो को विक्रय कर दी गयी। बलविन्दर जीत स्याल पर मेरे पिताजी की ढकरानी स्थित भूमि के मु0 3,00,000/- रुपये बकाया शेष थे। बलविन्दर जीत स्याल ने मेरे पिता को विकासनगर बुलाकर कुछ कागजो पर उंगलियो के निशान एवं हस्ताक्षर लिये तथा मेरे पिताजी की फोटो खिचवायी गई तथा 1,00,000/- रुपये चैक के माध्यम से अदा गया। 1 जुलाई 2008 के मेरे पिता को विक्रेता बनाकर भूमि राधा अग्रवाल, अंजू अग्रवाल निवासी वीरगिरवाली राजपुर रोड देहरादून को विक्रय करवा दी गयी। जिसमें बलविन्दर, राधा अग्रवाल एवं अंजू अग्रवाल व ईस्ट होप टाउन के ग्राम प्रधान नौशाद अली पुत्र सुलेमान द्वारा मिलीभगत कर ग्राम समाज तथा सरकारी जमीन मे घोटाला करके खुर्द-बुर्द करते हुये सदोष लाभ प्राप्त किया गया। बाद एस.आई.टी जांच थाना प्रेमनगर पर मु0अ0स0 105/18 धारा 420 467 468 471 व 120 बी बनाम बलविंदर जीत सयाल व 03 अन्य के विरूध मुकदमा पंजीकृत किया गया। आज उसके निवास स्थान ढकरानी विकासनगर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया, माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में सुद्धोवाला जेल भेजा गया।