नई दिल्ली: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश होने वाले बजट के पहले आज सुबह मोदी सरकार के वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर भगवान की शरण में नजर आए। उन्होंने भगवान हनुमान जी की पूजा अर्चना और पाठ किया। पूजा के बाद जब उनसे बजट को लेकर प्रश्न किया गया तो उनका कहना था कि मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास में विश्वास करती है। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि हमें पूरे देश से सुझाव मिले हैं और सभी के लिए बजट अच्छा होगा।
आपको बता दें कि मोदी सरकार के इस बजट से सभी को बड़ी उम्मीदें हैं। यह भी कहा जा रहा है कि वित्तीय सुधारों के लिए निर्भीक फैसला लिया जाएगा। इसके साथ ही यह बजट रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देगा। इस दिशा में भी बड़े कदम उठाए जा सकते हैं।
Delhi: MoS Finance Anurag Thakur offers prayers at his residence, ahead of the presentation of the Union Budget 2020-21 in the Parliament today. pic.twitter.com/dZrhl9v7c5
— ANI (@ANI) February 1, 2020