बजट में बोली निर्मला सीतारमण, LIC में कुछ हिस्सा बेचने का प्रस्ताव…

Please Share

बंगाल: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बजट 2020 में की गई घोषणाओं और सरकारी कंपनियों में विनिवेश को लेकर हैरानी जताई है । उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार सार्वजनिक संस्थानों की विरासत को खत्म कर रही है ।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”मैं सार्वजनिक संस्थानों की धरोहर और विरासत को निशाना बनाये जाने की केन्द्र सरकार की योजनाओं को देखकर हैरान हूं । यह सुरक्षा की भावना का अंत है, क्या यह एक युग का अंत है?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को सरकार के निवेश पहल के हिस्से के तौर पर सूचीबद्ध किया जाएगा । उन्होंने 2020- 21 के लिए बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार का एलआईसी में आईपीओ के जरिये अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव है ।

 

You May Also Like