उखीमठ: बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की बजट बैठक अध्यक्ष गणेश गोदियाल की अध्यक्षता में ओंकारेश्वर मंदिर परिसर उखीमठ में शुक्रवार को शुरु हुई। जिसमें यात्री सुविधाओ सहित मंदिरों के रख-रखाव और आगामी यात्राकाल के लिए बजट प्रावधान किया गया। बैठक में कुल 54 करोड़ 56 लाख का बजट पारित किया गया। जिसमे से बद्रीनाथ के लिए 33 करोड़ 56 लाख, एवं केदारनाथ के लिए 21 करोड़ का प्रावधान किया गया।
बैठक में संस्कृत स्कूलों के उन्नयन, यात्रियों को रेन बसेरे, भंडारे, फर्स्ट एड, सुगम दर्शन व्यवस्था, लखनऊ में जनसंपर्क कार्यालय खोलने और उप्र सरकार को बदरीनाथ में उप्र भवन बनाने हेतु सहयोग आदि पर चर्चा हुई। बैठक में मंदिर समिति अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि वह आश्वस्त हैं कि, 2018 में बदरीनाथ, केदारनाथ यात्रा बेहतर रहेगी।