रुड़की: बीएससी के छात्र का शव कमरे के अंदर फंदे से लटका मिला। पुलिस जहां आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, वहीं परिजन इसे हत्या मान रहे हैं। छात्र ने मौत से करीब एक घंटा पहले ही परिजनों से फोन पर बात की थी। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।
उत्तर प्रदेश के देवबंद थानाक्षेत्र के बढेढ़ी गांव निवासी अंकित (22 वर्ष) पुत्र नेत्रपाल भगवानपुर क्षेत्र के एक निजी कॉलेज में बीएससी एग्रीकल्चर का छात्र है। अंकित चावमंडी में किराये पर रूम पार्टनर के साथ रहते थे। बताया गया कि अंकित का रूम पार्टनर शनिवार को घर गया था। रविवार सुबह अंकित ने परिजनों से मोबाइल पर बात की थी। इसके करीब एक घंटे बाद अंकित के भाई ने फिर दोबारा उसके मोबाइल पर फोन किया, लेकिन कई बार फोन करने के बाद भी नहीं उठाया। इस पर परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई। इस अनहोनी के चलते ही अंकित के भाई ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक को फोन कर अंकित से बात कराने को कहा। जब युवक अंकित के कमरे में पहुंचा तो उसका शव कमरे के अंदर फंदे से लटका मिला। अंकित का शव लटका देख युवक ने शोर मचा दिया। जिसके बाद आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर गंगनहर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। वहीं परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। घटना से एक घंटे पहले अंकित से फोन पर बात होना और उसके बाद उसकी मौत किसी को हजम नहीं हो रही है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण सामने आएंगे।