मसूरी: नगर पालिका मसूरी की तीन महीने बाद बोर्ड बैठक आयोजित हुई, जिसमें मसूरी के विकास के कई मुद्दों जैसे बिजली पानी सफाई जैसे कई प्रस्ताव पारित किये गए है।
पालिकाध्यक्ष का कहना है कि आज बोर्ड बैठक तीन महीने बाद हुई है जिसमें मसूरी में जितने भी शौचालय बंद पड़े है उन्हें दोबरा से सुचारू करने और सभी शौचालयों को किसी निजी कम्पनी को दिया जाय जिससे सभी शौचालय साफ सुथरे रह सके। इस पर पालिका मंथन करेगी। वंही उन्होंने मसूरी में एक मुजियम (संग्राहलय )बनाने का प्रस्ताव भी पारित किया है, जिसमें मसूरी का 200 साल पुराना इतिहास संजोया जायेगा।