श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में पीडीपी-भाजपा का गठबंधन टूटने के बाद शनिवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर जाएंगे। इस दौरान अमित शाह आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी नेताओं और आरएसएस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
इसके अलावा अमित शाह जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 65वीं पुण्यतिथि पर आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं और संघ स्वयंसेवकों की परेड में भी शामिल होंगे। इस मौके पर अमित शाह अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा लेंगे। साथ ही अमित शाह एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वहीं अमित शाह डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक करेंगे और कई अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में बीजेपी–पीडीपी गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद अमित शाह का यह जम्मू कश्मीर का पहला दौरा है जिसे लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओँ में काफी उत्साह है।