देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत ने आज कांग्रेस भवन में प्रेसवार्ता की। इस दौरान वे विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार ने कई फैसले ऐसे लिए हैं, जो राज्यविरोधी हैं।
उन्होंने कहा कि, बीजेपी नही चाहती राज्य आंदोलनकारियों को आरक्षण दिया जाए। कहा कि, उत्तराखंड सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों का अपमान किया है। साथ ही कहा कि, गैरसैंण के विकास के लिए कांग्रेस सरकार ने 8 सड़कें प्रस्तावित की थी लेकिन, राज्य सरकार ने इन सभी सड़कों के निर्माण को बंद कर दिया। इसके आलावा उत्तरप्रदेश जमीदारी उन्मूलन एक्ट में सरकार ने परिवर्तन किया जिसके दुष्प्रभाव देखने को मिलेंगे।
इस दौरान हरीश रावत ने हाल ही पौड़ी में युवती को ज़िंदा जलाए जाने की घटना को दुखद बताया।