नई दिल्ली: देश के आगामी 13 राज्यों में उप चुनावों के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। लखनऊ से सुरेश तिवारी को टिकट दिया गया है। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से विशाल नेहरिया और पच्छाद से रीना कश्यप को टिकट दिया गया है।
9
उल्लेखनीय है कि देश के 13 राज्यों की 32 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। इसमें से भाजपा ने असम की 4, बिहार की 1, छत्तीसगढ़ की 1, हिमाचल की 2, केरल की 5, मध्यप्रदेश की 1, मेघालय की 1, पंजाब की 2, राजस्थान की 1, तेलंगाना की 1, सिक्किम की 2 और यूपी की 10 पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश में 11 सीटों पर होने वाले उप चुनाव में पार्टी ने प्रतापगढ़ से प्रत्याशी नहीं घोषित किया है।
माना जा रहा है कि प्रतापगढ़ सीट भाजपा ने अपने सहयोगी दल अपना दल (एस) के लिए छोड़ी है। घोसी विधानसभा से विजय राजभर, बाराबंकी के जैदपुर (सुरक्षित) से अम्बरीश रावत, बांदा के मानिकपुर से आनंद शुक्ला, अलीगढ़ की इगलास (सुरक्षित) से राजकुमार सहयोगी, रामपुर की रामपुर सदर से भारत भूषण गुप्ता तथा सहारनपुर के गंगोह से कीरत सिंह को प्रत्याशी बनाया है।