देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को 10 साल बढ़ाये जाने के लिए एक दिवसीय विशेष सत्र आयोजित हुआ। वहीँ इस दौरान भाजपा विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा कि, अनुसूचित जाति औऱ अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को 10 साल बढ़ाये जाने का स्वागत है लेकिन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के जिन लोगों को आरक्षण का लाभ मिल चुका है उन्हें अपने समाज में रह रहे गरीब तबके के लिए आरक्षण छोड़ देना चाहिये। उन्होंने कहा जिस तरह गैस की सब्सिडी सम्पन्न लोगों ने छोड़ी, उसी तर्ज पर संपन्न लोगों को आरक्षण का लाभ छोड़ देना चाहिए। वहीं इस पर कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने आपत्ति दर्ज की और कांग्रेस विधायकों ने हंगामा किया।