नई दिल्ली: हरियाणा के बीजेपी मंत्री अनिज विज ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। अनिज विज ने ममता सरकार और सीबीआई के बीच टकराव पर बयान दिया और ममता बनर्जी को ताड़का बताया। उन्होंने कहा, ‘छोटे थे तब रामलीला देखने जाया करते थे, उसमें एक दृश्य होता था। जब ऋषि-मुनि यज्ञ करते थे तब ‘ताड़का’ आकर उसमें व्यवधान उत्पन्न करती थी। ठीक उसी प्रकार का रोल ममता बनर्जी कर रही हैं।
Anil Vij, Haryana Minister: Chhotey hote they, jab Ram leela dekhne jaya karte they to usmein ek scene aaya karta tha ki Rishi-muni jab yagya kiya karte they to Taadka aake usmein vyavdhaan daal diya karti thi, theek usi prakar ka role Mamata Banerjee kar rahi hai. (03.02.2019) pic.twitter.com/Zvbj5VC9Ee
— ANI (@ANI) February 4, 2019
अनिल विज ने कहा, चाहें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली हो या फिर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की रथयात्रा हो, ये उसमें रुकावट डालती हैं। कभी किसी का हेलीकॉप्टर रोकती हैं। ये पूरी तरह से वही कर रही हैं जो ताड़का करती थी, बंगाल किसी के बाप का नहीं है। वह हम सब का है। देश मे प्रजातंत्र है वहां सब को जाने का समान अधिकार है। वहां सब पार्टियों को अपनी-अपनी राजनीतिक गतिविधियां चलाने का अधिकार है।
पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा बीजेपी को रैली करने की अनुमति ना दिए जाने का मुद्दा गरमाया रहा। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को रैली करने की अनुमति नहीं दी गई, जिसके बाद उन्होंने फोन पर रैली को संबोधित किया था। इसको लेकर बीजेपी ने ममता सरकार पर निशाना साधा था और कहा था कि राज्य में लोकतंत्र समाप्त हो चुका है। इसके पहले स्मृति ईरानी के हेलीकॉप्टर को रैली स्थल पर उतरने से रोकने को लेकर विवाद पैदा हो गया था।
बता दें कि, पश्चिम बंगाल में शारदा चिट फंड घोटाले की जांच कर रही सीबीआई की टीम पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने के लिए उनके आवास पहुंची तो ऐसा करने से उनको रोक दिया गया था, कोलकाता पुलिस ने 5 सीबीआई अफसरों को हिरासत में ले लिया था।
केंद्र के दखल के बाद सीआरपीएफ की टुकड़ी भेजी गई तब कोलकाता पुलिस सीबीआई दफ्तर से हटी थी और अफसरों को छोड़ा गया था। अब सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मोदी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गई हैं और विपक्षी दलों के कई नेता उनके समर्थन में आ गए हैं।