देहरादून: सविंधान निर्माता डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जयंती से पूर्व बीजेपी युवा मोर्चा ने देश भर में समरसता अभियान की शुरुआत की। इसी क्रम में प्रदेश में भी युवा मोर्चा द्वारा राजधानी दून में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया। राजधानी देहरादून में समरसता अभियान के इस सहभोज में सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने दलितों के साथ बैठकर सहभोज भी किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जिसने हमेशा दलितों के हितों के लिए काम किया है। इसके आलावा उन्होंने कहा कि, सभी राजनैतिक दलों में बीजेपी ने दलित को अपना राष्ट्रिय अध्यक्ष भी बनाया और देश को दलित राष्ट्रपति भी बीजेपी ने ही दिया। उन्होंने कहा कि, आज भी समाज में दलितों को समरसता के जरिये एकता के सूत्र में बांधने का काम किया जा रहा है।