नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के आसनसोल के बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो द्वारा लिखे गए पार्टी के थीम सॉन्ग पर रोक लगा दी है। निर्वाचन आयोग की मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी यानी की एमसीएमसी ने इस गाने को रैलियों में बजाने के लिए अनुमति नहीं दी है।
दरअसल, बीजेपी ने थीम सोंग लंच करने से पहले मीडिया प्रमाणन समिति के पास भेजा था। गीत को सुनने और जांच करने का बाद चुनाव आयोग ने उस पर रोक लगा दी है। बीजेपी के पास गीत को लेकर अपील करने का मौका है, अब देखना होगा कि बीजेपी अपील करती है या नहीं। कनोव आयोग ने कांग्रेस के थीम सोंग पर भी राओक लगायी थी, लेकिन कांग्रेस ने चुनव आयोग की आपत्तियों को मान लिया था, जोसके बाद आयोग ने गीत को रिलीज करने की अनुमति दे दी।