नई दिल्ली: बीजेपी ने आने वाले चुनावों को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। चुनावों की तैयारियों को लेकर बीजेपी ने दिल्ली में दो दिवसीय बैठक बुलाई है। इस दौरान 2019 लोकसभा चुनावों को लेकर रणनीती तैयार की जाएगी साथ ही कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह करेंगे। दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक के पहले दिन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह राष्ट्रीय प्रदेश पदाधिकारियों और राज्यों के अध्यक्ष व संगठन महामंत्री से चर्चा करेंगे।
बैठक में पिछली कई अहम मुद्दों पर चर्चा के साथ ही आगे की रणनीती तैयार की जाएगी। इसके अलावा बैठक में में आगामी चुनाव पर मंथन के साथ राफेल सौदे पर विपक्ष के हमले के बारे में भी बात की जाएगी. साथ ही पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों पर चर्चा की जाएगी। राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक से पहले राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। इसमें सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री मौजूद रहेंगे। बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक शाम 4 बजे से शुरू होगी और अगले दिन कार्यकारिणी की बैठक शाम पांच बजे तक चलेगी।