नई दिल्ली: लखनऊ में रविवार को युवा कुंभ में सीएम योगी ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम योगी ने अन्य पार्टियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि राम मंदिर बनाने के लिए भाजपा के अलावा अन्य किसी पार्टी में दम नहीं हैं। उन्होंने दावे के साथ कहा कि राम मंदिर तो भाजपा सरकार ही बनवाएगी। किसी और में राम मंदिर बनवाने की हिम्मत नहीं है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर पर जो भी किया जाएगा वो बीजेपी सरकार द्वारा ही किया जाएगा। आप सब लोग राम मंदिर निर्माण में शामिल होंगे, राम मंदिर का निर्माण हम लोग ही करेंगे। साथ ही इसी दौरान मंच के सामने खड़े भीड़ में से कुछ लोग ये भी कहते सुनाई पड़े की ‘ जो राम मंदिर बनवाएगा वोट उसी को जाएगा।’
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath in Lucknow: Some people were saying that they will only vote for the party that will build Ram temple. Whenever it happens and whoever does it, I assure you we’ll be the ones to do it, nobody else can do it. pic.twitter.com/tQp3Xy1DXk
— ANI UP (@ANINewsUP) December 23, 2018
सीएम योगी ने कहा कि पूरी दुनिया ने कुंभ को मान्यता दी है। पांच वैचारिक कुंभ बेहद महत्वपू्र्ण हैं। भारत देश का सबसे युवा देश है। साढ़े 4 सौ साल बाद इस तरह का कुम्भ लगने जा रहा है। यह दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक आयोजन है। कुम्भ का आयोजन एकात्मकता की ओर ले जाएगा। हिन्दू संस्कृति पर हमे गर्व करना चाहिए।
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में प्रदेश के अंदर स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत 5 लाख से अधिक युवाओं को स्वावलंबन की ओर अग्रसर करने का महत्वपूर्ण कार्य किया गया है। विगत डेढ़ वर्ष के दौरान प्रदेश की वर्तमान सरकार एवं साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में केंद्र सरकार ने जो कार्यक्रम संचालित किए उससे युवाओं को अपनी प्रतिभा को देश के समक्ष रखने का अवसर मिला। दुनिया का सबसे युवा देश भारत है। इस युवा शक्ति ने केवल देश ही नहीं दुनिया में भी अपनी ऊर्जा एवं प्रतिभा का संपूर्ण प्रदर्शन किया है, जो राष्ट्र हित में लाभदायक सिद्ध हुआ है।