देहरादून : राजधानी देहरादून में रविवार को भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल के साथ ही कई विशिष्ठ अतिथियों ने भी शिरकत की।
कार्यक्रम का शुभारंभ हरीश रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया। साथ ही विभिन्न विभूतियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। जिन्होने खेल, समाजिक, शिक्षा, न्याय आदि के क्षेत्रों में अपना बेहतरीन योगदान दिया।
भाजपा की आजीवन सहयोग निधि को लेकर हरीश रावत ने कहा कि इसके द्वारा भाजपा भ्रष्टाचार का सरकारीकरण कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा जिलाधिकारियों को पार्टी के लिए चन्दा इक्कट्ठा करने की मशीन बनाई गई है और जिलाधिकारियों पर दबाव बनाकर यह कार्य कराया जा रहा है। इस कार्य की हरीश रावत ने निंदा की है।