देहरादून : बार एसोसिएशन की मांग को हरी झंडी दिखाते हुए सूबे की सरकार ने नए कचहरी परिसर से सटी पांच बीघा जमीन आवंटित कर शुक्रवार को शिलान्यास कर दिया। आवंटित जमीन का शिलान्यास सूबे के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने किया। इस मौके पर कांग्रेस और बीजेपी के नेता भी मौजूद रहे।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव शर्मा (बंटू) के पुत्र के मारपीट वाले मामले के सिलसिले में अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की थी। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने खुद जानकारी देते हुए बताया था कि अधिवक्ताओं की मांग को स्वीकार करते हुए सीएम रावत ने नए कचहरी परिसर से सटी पांच बीघा ज़मीन भी आवंटित की है। साथ ही उन्होंने कहा था कि चेम्बर का निर्माण भी सरकार ही कराएगी।
इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल वर्तमान कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से बातचीत करते हुए नजर आये। अग्रवाल ने कौशिक पर चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी सरकार को इस समय चैंपियन का खतरा है।