पिथौरागढ़: धारचूला के कांग्रेसी विधायक हरीश धामी ने उनकी विधानसभा धारचूला में अनदेखी और सौतेले व्यवहार का आरोप सरकार पर लगाया है। सरकार पर आरोप लगाते हुए धामी ने कहा कि सरकार जानबूझ कर उनकी विधानसभा के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। आपदा के दौरान उनकी विधानसभा में बहुत नुकशान हुआ था है और जिसके बाढ़ तटबंध नदियों में बनने थे लेकिन प्रशासन मशीनों को नदी में जाने की अनुमति नहीं दे रहा है।
धामी ने आरोप लगाया की केदारनाथ में आपदा के बाद लगातार काम चल रहा है लेकिन उनकी विधान सभा में सरकार के दबाव के कारण प्रशासन काम नहीं होने दे रहा है जो सरासर गलत है। वहीँ धामी ने तटबंध का काम शुरू ना होने पर अनसन चेतावनी दी है।