नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर की सियासी उठापटक के बीच तमाम दल बीजेपी पर हमलावर हो गए हैं। ऐसे में बीजेपी के सहयोगी दल जहां बीजेपी के इस कदम को अच्छा तो बता रहे हैं, लेकिन साथ ही सवालों की कई बौछार भी कर रहे हैं।
इसी कड़ी में शिवसेना का कहना है कि, बीजेपी को पीडीपी से गठबंधन काफी पहले ही तोड़ लेना चाहिए था। साथ ही उन्होंने कहा, तीन साल तक गठबंधन देते रहने से बीजेपी की छवि खराब हुई है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि, बीजेपी को फैसला लेने में साढ़े तीन साल का वक्त लग गया। इस दौरान हमारे 600 जवान शहीद हो गए। उन्होंने बीजेपी से सवाल किया कि, ‘जब आपको पता था कि, वहां राज्य में सरकार किस तरह काम कर रही है, फिर भी आपको फैसला लेने में इतना समय क्यों लगा।’ उन्होंने कहा कि बीजेपी के कारण घाटी में हमारे 600 जवान शहीद हो गए। यदि यह फैसला पहले ही ले लिया जाता तो सेना को इतना बड़ा नुकसान नहीं उठाना पड़ता।
It took you 3.5 years & sacrifice of around 600 soldiers to realise that you should take back your support in #JammuAndKashmir. When you know how that govt functions, how could you even support them for so long: Uddhav Thackeray, Shiv Sena on BJP calling off alliance with PDP pic.twitter.com/V7XxjuT6oB
— ANI (@ANI) June 19, 2018