नई दिल्ली: 11 दिसंबर को पांच विधानसभाओं के परिणाम आने हैं। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर बीजेपी को केंद्र से उखाड़ फेंकने की हुंकार भरी है। सोमवार को मोहाली में एक समारोह को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश भर में प्रत्येक संस्थान पर हमला किया जा रहा है और कांग्रेस और विपक्ष इन हमलों के खिलाफ है।
Rahul Gandhi, Congress President in Mohali:Each&every institution across country is being attacked&Congress &Opposition is against these attacks. In 2019,we'll stop only after removing BJP govt from Delhi.Jaldi se jaldi BJP aur Modi Ji ke sarkar ko hum Delhi se hatane ja rahe hai pic.twitter.com/2Hd8aQSnfN
— ANI (@ANI) December 10, 2018
उन्होंने कहा कि 2019 में हम दिल्ली से बीजेपी सरकार को हटाने के बाद ही रुकेंगे। जल्दी से जल्दी हम भाजपा और मोदी जी की सरकार को दिल्ली से हटाने जा रहे हैं। राहुल ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जब हमारी सरकार आएगी तो अलग तरीके से काम करेगी। जनता ने भी मोदी सरकार को हटाने का मन बना लिया है।
इसके अलावा राहुल ने कहा कि आज अखबारों में फ्रंट पेज में शादी की खबरों से लेकर बॉलीवुड और क्रिकेट तक की खबरें दिखती हैं, लेकिन किसानों से जुड़ी और भ्रष्टाचार की खबरें गायब रहती हैं। राहुल ने आरोप लगाया कि हर राज्य में मीडिया को कैप्चर कर लिया गया है। मीडिया वही कहता है जो ताकतवर लोग सुनना चाहते हैं।