बागेश्वर: जिले में बिना रोक टोक पिछले चार-पांच सालों से कमर्शियल टैक्सी वाहन मालिक बिना टैक्स दिए धड़ले से सड़कों पर गाड़ी दौड़ा रहे हैं। इसके लिए परिवहन विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। परिवहन विभाग की बड़ी कार्यवाही अब ऐसे लोगों पर भारी पड़ेने वाली है जो बिन टैक्स भरे धड़ल्ले से सड़कों पर फर्राटे भर रहे हैं।
बता दें कि जिले में परिवहन विभाग ने बिन टैक्स दिए सड़को पर दौड़ रहे वाहनों पर कार्यवाही करते हुए पहले चरण में करीब ऐसे 60 बकायेदारों की आरसी जब्त कर ली है। बागेश्वर एआरटीओ ने डीएम को रिपोर्ट भेजी है और कहा की राजस्व विभाग से वसूली कराई जाएगी। बताया जा रहा है कि करीब 2012 से आज तक टैक्सी वाहनों का टैक्स जमा नहीं करने वाले मालिकों की संख्या 200 का आंकड़ा पार कर चुकी है।
वहीं परिवहन विभाग के एआरटीओ के अनुसार इन लोगों से 48 लाख रुपये टैक्स और 40 लाख रुपये पेनाल्टी वसूली जानी है। और करीब 200 टैक्सी मालिकों ने टैक्स जमा करना है। यह वसूली जिलाधिकारी के माध्यम से एसडीएम को जाएगी और घर-घर जाकर टैक्सी वालों से टैक्स वसूला जाएगा।