मसूरी: मसूरी में अवैध निर्माण और अतिक्रमण को लेकर चल रही कार्यवाही को मसूरी व्यापार मंडल के द्वारा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे प्रशासन ने अतिक्रमण को हटाने को लेकर व्यापारियों का उत्पीड़न करने पर बड़े आंदोलन करने की रणनीति बनाई गई। मसूरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने व्यापारियों से आग्रह किया कि, अतिक्रमण की कार्यवाही को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। वह लगातार जिला और पालिका प्रशासन के संपर्क में है और अधिकारियों से आग्रह किया गया है कि माल रोड पर लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर पहले नोटिस दिया जाए। नोटिस दिए जाने के 3 दिन का समय देने के बाद कार्रवाई की जाए, जिससे लोग अपने अतिक्रमण को स्वयं हटा सकें।
उन्होंने कहा कि देखा जा रहा है कि ना तो प्रशासन और पालिका के पास मसूरी का कोई नक्शा मौजूद है और ना ही रोड साइट प्लान। जिस वजह से लोगों द्वारा किए गए अनाधिकृत अतिक्रमण को चिन्हित करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यापारी का गलत तरीके से अतिक्रमण को तोड़ने नहीं दिया जाएगा और अगर तब भी प्रशासन कार्रवाई करता है तो समस्त मसूरी के व्यापारी बड़ा आंदोलन करेंगे, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।