नई दिल्ली: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर के स्वास्थ्य खराब होने के बाद प्रदेश में नेतृत्व को लेकर गहमागहमी चरम पर है। इस बीच केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री श्रीपद नाइक ने कहा है कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर की बीमारी को देखते हुए वहां आज या कल नेतृत्व में बदलाव करना ही होगा। जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीमारी को ध्यान में रखते हुए पर्रीकर को मुख्यमंत्री पद से मुक्त करना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य अच्छा नहीं है। लेकिन वह इस स्थिति में भी काम कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गोवा के ऐसे पहले भाजपा नेता हैं जिन्होंने राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की मांग की है। उन्होंने कहा कि एक-दो दिन के भीतर ही पार्टी प्रशासन इसे लेकर फैसले का एलान करेगी।
बता दें कि 62 वर्षीय गोवा के चीफ मिनिस्टर पर्रिकर लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। सीएम कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं। अक्टूबर के अंत में गोवा सरकार के मंत्री विश्वजीत राणे ने मनोहर पर्रिकर के कैंसर से पीड़ित होने की पुष्टि की थी।