देहरादून: विभिन्न बीमा पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय गिरोह के द्वारा सीधे-साधे और निर्धन लोगों को दो गुना पैसा उपलब्ध कराने का लाभ देकर उनसे ठगी की जाती थी।
अलग-अलग नंबरों से ग्राहकों को प्रलोभन देकर अलग-अलग खातों में रुपए डलवाने का काम किया जाता था। यह सभी आरोपी पूर्व में कॉल सेंटर में काम करते थे, जिसके बाद अनुभव होकर सीधे-साधे ग्राहकों को झांसा देना और उनको ठगने का काम शुरु किया। जानकारी देते हुए देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि, एक आरोपी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर दिया गया था। वहीँ पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के अन्य 7 सदस्यों को नोएडा के सेक्टर 71 से गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के सदस्य उत्तर प्रदेश, दिल्ली व नोएडा के रहने वाले हैं। अभियुक्तों से कई मोबाइल फ़ोन, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, कई बैंकों की पासबुक समेत नकदी बरामद की गई है।