देहरादून: केदारघाटी में हवाई सेवाओं के टेंडर का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार को सदन और सदन के बाहर जमकर घेरा। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार शराब और खनन की तरह ही हेली सेवाओं में भी अपनी मोनोपोली चला रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिन कंपनियों को टेंडर देने की तैयारी चल रही है। उनमें से एक कंपनी के पास दक्षिण अफ्रिका की सरकार को हिलाने वाले गुप्ता बंधुओं के हेलीकाॅप्टर लीज पर हैं। इससे साफ है कि सरकार जीरो टाॅलरेंस का केवल नाटक कर रही है।
केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि हेली सेवा का संचालन करने वाले आॅपरेटरों की वजह से उनकी विधानसभा क्षेत्र में हजारों लोगों की रोजी-रोटी चलती है। सरकार को इस विचार करना होगा। अगर नहीं किया गया तो हम सड़क पर इसकी लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने सरकार पर गुप्ता बंधुओं से जुड़े अन्य गंभीर आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि मेरे लिये यह बेहद महत्वूपर्ण है। मनोज रावत ने कहा कि लोगों को रोजगार दिलाना सरकार काम है, लेकिन सरकार रोजगार देने के बजाय, रोजगार छीनने का काम कर रही है।