देहरादून: उत्तराखंड में कोविड-19 माहमारी के बढ़ते हुए प्रकोप के प्रबंधन को बचाने के लिए राज्य की जनता को तत्काल वैक्सीनेट करने के लिए सरकार ने एक कमेटी का गठन किया है, जिसके तहत देश में बने टीकों जिसमे कोविशिल्ड, कोवैक्सीन, स्पुतनिक इत्यादि पर विचार करते हुए इन सभी वैक्सीनों को अन्य देशों से इंपोर्ट करने के लिए इस कमेटी का गठन किया गया है, जो इन तमाम वैक्सीनों को लाने के लिए ग्लोबल टेंडर के माध्यम से क्रय किए जाने की तत्काल कार्रवाई करेगी। इस कमेटी में जुगल किशोर पंत, अरुणेंद्र सिंह चौहान, खजान चंद्र पांडेन व सुमंता शर्मा को दी गई है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोविड-19 का कहर जारी: आज 118 मरीज़ों की मौत, 7120 नए कोविड-19 मरीज, स्वास्थ हुए मरीज़ों की आज की संख्या 4933, देहरादून में 2201 कोरोना पॉजिटिव