देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा। उन्होने राज्यपाल बेबी रानी मौर्या से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया।कल सुबह 10 बजे विधानमंडल की बैठक होगी जिसमें तय होंगे अगले मुख्यमंत्री का नाम। जानकारी के अनुसार, राज्य में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की स्थिति में सुधार की कवायद के तहत रावत ने पद छोड़ा है।
जानकारी के अनुसार 11 मार्च को नए मुख्यमंत्री शपथ ले सकते है।
यह भी पढ़ें: स्पेशल टास्क फोर्स/एंटी ड्रग टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई, 577 ग्राम स्मैक बरामद, जिसका अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 1.25 करोड़ मूल्य
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री @tsrawatbjp ने राजभवन में भेंट कर मुख्यमंत्री पद से त्याग पत्र सौंपा। श्री रावत का इस्तीफ़ा स्वीकार करते हुए उनसे राज्य में नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति होने एवं पदभार ग्रहण करने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा है। pic.twitter.com/DLObwrUkCX
— Baby Rani Maurya (@babyranimaurya) March 9, 2021