देहरादून: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण नियंत्रण से बाहर हो चुका है। रोजाना जिस तरह से कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं और संक्रमण की वजह से जितनी मौतें हो रही हैं वह बड़ी चिंता का कारण है। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने चारधाम यात्रा को फ़िलहाल स्थगित करने का फैसला लिया है।
हालाँकि चारधाम के कपाट अपने नियमित समय पर खुलेंगे, लकिन श्रद्धालओं की चारधाम यात्रा पर रोक रहेगी। इस दौरान चारों धामों की पूजा अर्चना नियमित रूप से होती रहेगी। आज चारधाम यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री ने एक बैठक बुलाई थी जिसमे यह बड़ा फैसला लिया गया है। बैठक में मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद रहे।