नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने सीबीएससी की 12वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया है। आज देर शाम तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में इन परीक्षाओं को लेकर मंथन किया गया। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित कई मंत्रियों और सचिवों ने हिस्सा लिया। सभी विकल्पों पर विचार के बाद 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ें: देहरादून: मंदिरों व बंद घरों में चोरी करने वाले शातिर चोर माल के साथ पकड़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा पर फैसला छात्रों के हित में लिया गया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 ने एकेडमिक कैलेंडर को प्रभावित किया है और बोर्ड परीक्षाओं का मुद्दा छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच अत्यधिक चिंता पैदा कर रहा है, जिसे समाप्त किया जाना चाहिए था।
Government of India has decided to cancel the Class XII CBSE Board Exams. After extensive consultations, we have taken a decision that is student-friendly, one that safeguards the health as well as future of our youth. https://t.co/vzl6ahY1O2
— Narendra Modi (@narendramodi) June 1, 2021
CBSE Class XII Board Exams cancelled
Class XII results will be made as per a well-defined objective criteria in a time-bound manner
Decision on Class 12 CBSE Exams has been taken in the interest of students: PM @narendramodi@PMOIndia @EduMinOfIndia @ddnewsshillong pic.twitter.com/P4lGkxuvJ9
— PIB In Meghalaya (@PIBShillong) June 1, 2021