नई दिल्ली: देश में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने आज CBSE की 10वीं की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। साथ ही उन्होने यह भी लिखा है कि 12वीं कक्षा की परीक्षा को भी भी 30 मई तक स्थगित किया गया है जिसका नया शेड्यूल 1 जून को जारी हो सकता है।
आप को बतादें कि CBSE बोर्ड एग्जाम को देशभर से कैंसिल किए जाने की मांग उठ रही थी और जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के शिक्षामंत्रियों के साथ बैठक की थी। जो अभी थोड़ी देर पहले ही समाप्त हुई है।
शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि 10वीं की परीक्षा का परिणाम इंटरनल असेस्मेंट के आधार पर निकाला जाएगा। जबकि 12वीं की परीक्षा का फैसला पहली जून को लिया जाएगा। जो छात्र अपने स्कोर से संतुष्ट नही होंगे, वे कोविड ठीक होने के बाद परीक्षा में फिर से बैठ सकते हैं।
देशभर में कोरोना के मामलों तेजी से बढ़ोतरी हुई है और कई नेताओं ने केंद्र सरकार से मांग की थी कि फिलहाल CBSE की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित किए जाए। कुछ राज्यों ने पहले ही अपने यहां की परीक्षा को स्थगित कर दिया है।
Today Hon’ble Prime Minister Shri @narendramodi Ji chaired a high-level meeting to review the examinations to be held at various levels in view of the developing Corona situation.
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 14, 2021
He also stated that the Centre would keep in mind the best interests of the students and ensure that their health is taken care of at the same time their academic interests are not harmed.
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 14, 2021
2. The Board Exams for Class Xth to be held from 4th May to June 14th, 2021 are hereby cancelled. The results of Class Xth Board will be prepared on the basis of an objective criterion to be developed by the Board.
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 14, 2021
The situation will be reviewed on 1st June 2021 by the Board, and details will be shared subsequently. A notice of at least 15 days will be given before the start of the examinations.
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 14, 2021