देहरादून: थाना सहसपुर के अंतर्गत ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले 05 सटोरियों को नकदी व उपकरण सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मामले के अनुसार, गुरुवार को थाना सहसपुर पुलिस को विश्वसनीय सूत्रो से जानकारी प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के कस्बा सहसपुर में अंकित मिगलानी के घर पर एक कमरे में ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही क्रिकेट बिग बैस लीग के मैच में मोबाइल फ़ोन आदि के द्वारा कुछ लोग मिलकर सट्टा चला रहे है।
इस सूचना पर घर की तलाशी के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तत्काल उक्त स्थान पर दबिश दी गई जिसमें 05 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में अंकित मिगलानी, असलम, नरेंद्र कुमार, आदित्य गुप्ता एवं सोनू शामिल है। इन्हें अवैध रूप से सट्टा खेलते/खिलाते हुए मय संबंधित उपकरण सहित अंतर्गत धारा 3/4 जुआ अधिनियम में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि, बुधवार को ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में एसवाईएस बनाम एमएलआर के मैच का टीवी पर सीधा प्रसारण हो रहा था, जिसमें अभियुक्त अंकित मिगलानी द्वारा अपने फ़ोन के माध्यम से मैच की प्रत्येक बॉल पर रेट की जानकारी की जा रही थी और शेष चारों अभियुक्तगणों द्वारा मैच की प्रत्येक बॉल पर दांव लगाते हुए पैसा लगाया जा रहा था, जिसका लेखा जोखा अंकित मिगलानी द्वारा एक रजिस्टर में किया जा रहा था। उक्त पांचो अभियुक्तगण को उक्त ऑनलाइन सट्टा खेलते/खिलाते हुए गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अंकित मिगलानी पुत्र सतपाल मिगलानी निवासी कस्बा सहसपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 27 वर्ष (गारमेंट्स की दुकान), असलम पुत्र शमशाद अली निवासी ग्राम ढाकी थाना सहसपुर देहरादून उम्र 25 वर्ष (प्रॉपर्टी डीलर), नरेंद्र कुमार पुत्र चेतराम निवासी ग्राम ढाकी थाना सहसपुर देहरादून उम्र 30 वर्ष (कॉस्मेटिक की दुकान), आदित्य गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता निवासी ग्राम सहसपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 25 वर्ष (कॉन्ट्रेक्टर), सोनू पुत्र कूबत अली निवासी ग्राम सहसपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 26 वर्ष (कॉन्ट्रेक्टर) के रूप में हुई है।
इनसे करीब 58 हज़ार नकदी, एक एलईडी टीवी मय सेटअप बॉक्स, 7 मोबाइल फोन व रजिस्टर आदि बरामद हुए हैं।