नई दिल्ली: राजस्थान के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस सरकार के मंत्रियों ने शपथ ले ली है। राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी कांग्रेस ने बैठकों के लंबे दौर के बाद भूपेश बघेल को सीएम के तौर पर चुना। जिसके बाद सीएम बघेल के साथ टीएस सिंहदेव व ताम्रध्वज साहू ने भी शपथ ली थी लेकिन अब कांग्रेस की इस नई सरकार के 9 अन्य मंत्रियों ने भी मंत्री पद की शपथ ले ली है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी मंत्रियों को मंत्रिपद की शपथ दिलाई।
भूपेश बघेल की टीम में नए मंत्री तो शामिल हो चुके हैं, लेकिन फिलहाल किसी को कोई भी विभाग नहीं सौंपा गया है। बताया जा रहा है कि जल्द सभी मंत्रियों को अलग-अलग विभाग सौंपकर उन्हें जिम्मेदारी दी जाएगी। सीएम भूपेश बघेल पार्टी के अन्य नेताओं के साथ मिलकर मंत्रियों के विभाग तय करेंगे।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार में मंत्रीपद पर शपथ लेने वालों में प्रेमसिंह टेकाम, शिव डहरिया, रविन्द्र चौबे, मो. अकबर, अनिला भेड़िया, रुद्र गुरु, उमेश पटेल, जयसिंह अग्रवाल और कवासी लखमा शामिल हैं। कई अन्य विधायकों के साथ रेस में इन 9 विधायकों ने बाजी मारते हुए मंत्री की कुर्सी हासिल की है।