रुड़की: रूड़की के गदरजुड़ा गांव में पिछले महीने 10 मई को सुबोध नामक एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था, जिसका शव 13 मई को पास ही के गांव झबिरण में मिला था। इस घटना को आज लगभग एक महीना बीत चुका है लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक हत्या का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
इस घटना के बाद मृतक की पत्नि वर्षा पिछले 3 दिनों से लगातार भूख हड़ताल पर बैठी है औऱ अब उसकी तबियत लगातार बिगड़ती जा रही है। वहीं अब डॉक्टरों का कहना है कि अगर मृतक की पत्नि यूं ही हड़ताल पर बैठी रही तो उसकी तबियत और बिगड़ सकती है। घटना को लेकर पूरा दलित समाज गदरजुड़ा गांव के रविदास मंदिर पर इकट्ठा होकर प्रशासन से न्याय की मांग कर रहा है। वहीं भीम आर्मी उत्तराखंड प्रभारी महक सिंह ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस ने जल्द हत्यारों को नहीं पकड़ा तो वो अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पूरे शहर में चक्का जाम करेंगे। इस दौरान झबरेड़ा के पूर्व विधायक हरिदास और कांग्रेस वरिष्ठ नेता राजपाल सिंह भी मौजूद रहे। वहीं भूख हड़ताल पर बैठी मृतक की पत्नी ने पुलिस प्रशासन से उसके पति के हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है। हालांकि अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर पुलिस कब तक हत्यारों को पकड़ पाती है।