-कृष्णपाल सिंह रावत
थत्यूड: एक तरफ जहां सरकार के द्वारा हर गांव हर बस्ती को सड़क से जोड़ने व गड्ढा मुक्त करने की बात कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ सड़कों की बदहाल स्थिति बदलने का नाम नहीं ले रही है। हम बात कर रहे हैं टिहरी जिले के जौनपुर विकासखंड थत्यूड़ ब्लॉक की, जहां विकासखंड से महज 4 से 5 किलोमीटर की दूरी पर बनी सड़क, जो कि थत्यूड़ से भवान को जोड़ता है। साथ-साथ एक वैकल्पिक मार्ग के रूप में उत्तरकाशी जाने वाले लोगों को भी इस सड़क का लाभ मिलता है। बता दें कि यह सड़क राजकीय महाविद्यालय को भी जोड़ता है, बावजूद इसके सड़क की इतनी बदहाल स्थिति है कि सड़क में हर तरफ गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं। साथ ही बरसात में सड़क में नारदाने व पुल ना होने से लोगों को आने-जाने में सड़क को पार करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं सड़क पर बने गड्ढों से कई हादसे होते-होते बचे हैं। वह अधिशासी अभियंता रजनीश कुमार से जब हमारी बात हुई तो उन्होंने वहां पर तुरंत जेसीबी को भेजकर नाले को साफ करवाएं एवं सड़कों में बने गड्ढों को भी भरवा दिया, ताकि उक्त मार्ग पर आवागमन सुचारू रूप से चल सके। वहीँ संबंधित सड़क के विषय में एनएसयूआई के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश रावत व कार्यकारिणी अध्यक्ष अरविंद नौटियाल के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता रजनीश कुमार को उक्त मोटर मार्ग के विषय में ज्ञापन सौंपा और जल्द-से-जल्द मोटर मार्ग व्यवस्थित करने की मांग की। वहीं ज्ञापन सौंपने में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल बधानी देवेंद्र रांगड़ सुभाष कोहली सतपाल पवार हिमांशु रांगड़ संदीप कोहली नवीन कोहली अमित बडियारी दिनेश रांगड़ अंकिता रांगड़ माधुरी काजल नौटियाल सोनिका चौहान आदि लोग मौजूद रहे।