रूद्रप्रयाग: भारतीय सेनाओं के लिए प्रतिभावान युवकों के चयन को लेकर रुद्रप्रयाग विधायक ने नई पहल शुरु की है, जिसके लिए 30 सितम्बर को जिले के छात्रों की चयन परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। परीक्षा के लिए 20 चयनित छात्रों को एनडीए के लिए तैयार किया जायेगा।
रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी ने प्रैस कान्फ्रेन्स के जरिये बताया कि विधायक निधि से यह नया प्रयोग किया जाएगा और हर वर्ष इस तरह की प्रतिभाओं को तराशा जायेगा। उन्होंने कहा कि ई-लर्निंग एजुकेशन को व्यवस्थित संचालन के लिए सभी विद्यालयों को इन्वर्टर दिये जायेंगे। साथ ही जवाहर नवोदय विद्यालय व राजीव नवोदय विद्यालय में भी ई लर्निंग कक्षाएं शुरु की जायेंगी। विधायक ने बताया कि इस समय जिले को सडक मार्गों की बड़ी सौगात सरकार ने दी है। और 144 किमी लम्बी विभिन्न नई सडकों का निर्माण जल्दी शुरु किया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि करीब सवा सौ करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इन सडकों के जरिये ग्रामीणों की समस्याओं को कम किया जायेगा।