नई दिल्ली : भारतीय खाद्य निगम में हुए चौकीदारों की भर्ती में बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। घोटाले का खुलासा सीबीआई ने किया है। इस मामले में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम की ओर से शिकायत की गई थी। शिकायत के अनुसार, जिस प्राइवेट एजेंसी को सरकारी चौकीदारों की भर्ती का ठेका दिया गया, उसने अयोग्य अभ्यर्थियों को भर्ती कर लिया। सीबीआई की जांच में इस बात की पुष्टि हुई है।
भारतीय खाद्य निगम ने घोटाले की जाँच में पता चला है कि एजेंसी ने भर्ती में गड़बड़ी की थी। पैसे लेकर अयोग्य लोगों को चौकीदार बना दिया गया। जिसका खुलासा अब हआ है। चुनावी माहोल में सामने आये इस भर्ती घोटाले का राजनीति पर भी असर डी कसता है। मामले के खुलासे के बाद इसको लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो सकता है।