नई दिल्ली: पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और राष्ट्रीय चयनकर्ता वीबी चंद्रशेखर का गुरुवार को चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया। वह 57 वर्ष के थे। क्रिकेट जगत में वीबी के नाम से मशहूर, चंद्रशेखर अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ रहते थे।
बता दें कि चंद्रशेखर ने 1988 से 1990 के बीच सात वनडे खेले थे जिनमें उन्होंने 88 रन बनाये थे लेकिन घरेलू स्तर पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया तथा 81 मैचों में 4999 रन बनाये जिसमें नाबाद 237 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा। जब ग्रेग चैपल भारतीय टीम के कोच थे तब वह राष्ट्रीय कोच भी रहे। बाद के वर्षों में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कमेंट्री भी की।
वह पहले तीन संस्करणों के दौरान आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के प्रबंधक भी रहे। भारत के पूर्व बल्लेबाज वीबी तमिलनाडु प्रीमियर लीग की कांची वीरन टीम के मालिक भी थे। क्रिकेट उनके लिए सब कुछ था। वीबी चेन्नई में एक अत्याधुनिक क्रिकेट अकादमी भी खोले हुए थे। उनके निधन से भारतीय क्रिकेट जगत शोक में है।