खटीमा: सीमान्त क्षेत्र खटीमा में दो दिनों से हो रही लगातार बारिश अब आम जनता के लिए परेशानियों का सबब बनने लगी है। खटीमा नगर में जंहा भारी बरसात के चलते कई कॉलोनिया जलमग्न हो गई है तो वहीं अब मंदिरों में भी पानी आने से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी जलभराव से जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। दो दिनों से हो रही भारी बरसात ने सीमान्त खटीमा में जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। यहां इस्लाम नगर, आवास विकास, हनुमान मंदिर, पीलीभीत रोड, आदर्श कॉलोनी, लोहियाहेड रोड, वाल्मीकि बस्ती, कंजाबाग रोड, राजीव नगर, सहित कई निचले इलाकों में जल भराव हो चुका है।
वहीं ग्रामीण इलाकों में नोसर, इंदपुरी बूढ़ाबाग, कुटरा, मझरा, चकरपुर, पटिया, चंदेली, प्रतापपुर सहित कई गांव बारिश के इस प्रकोप को झेलने पर मजबूर हो गए हैं। वहीं लोगों की सूचना पर प्रशासन जेसीबी की मदद से जल निकासी का प्रयास कर रहा है, लेकिन लगातार हो रही भारी बरसात से प्रशासन के प्रयास भी नाकाम साबित हो रहे हैं। खटीमा में बरसात के चलते कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए है। भारी बरसात की स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन अलर्ट पर बना हुआ है। यहां एसडीएम खुद जलभराव क्षेत्र का निरीक्षण कर जलभराव की स्थितियों पर नजर बनाये हुए है।