‘भारत-पाकिस्तान’ वाले बयान को लेकर बीजेपी नेता पर बड़ी कार्रवाई

Please Share

नई दिल्ली: बीजेपी नेता और मॉडल टाउन से उम्मीदवार कपिल मिश्रा के खिलाफ चुनाव आयोग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। यह कर्यवाही उनके ‘भारत-पाकिस्तान मैच’ वाले बयान पर के गई है। मामले में चुनाव आयोग ने उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करने पर आज शाम पांच बजे से अगले 48 घंटे तक रोक लगा दी है।

'भारत-पाकिस्तान' वाले बयान को लेकर बीजेपी नेता पर बड़ी कार्रवाई 2 Hello Uttarakhand News »

कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा था कि, आठ फरवरी को दिल्ली में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। उनके इस बयान के बाद दिल्ली की सियासत में घमासान मच गया था।  ट्विटर ने चुनाव आयोग के निर्देश के बाद विवादित ट्वीट को हटा दिया। इसके साथ ही, चुनाव आयोग के अधिकारियों के निर्देश के बाद दिल्ली पुलिस ने विवादित ट्वीट के मामले में बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा के खिलाफ शुक्रवार को एक प्राथमिकी दर्ज की थी।

You May Also Like